One Liner Set - 1259

कौन से देवता कश्यप और अदिति के पुत्र थे? 

इन्द्र


कौन से जिले का भू-भाग प्राचीन काल में माडधरा अथवा वल्लभमण्डल के नाम से प्रसिद्ध था? 

जैसलमेर


कौन से गायन की शैली प्राचीनतम एवं सर्वप्रमुख शैली है? 

ध्रुपद गायन


कौन से खिलाड़ी की 108 वीं जयंती 29 अगस्त 2013 को मनायी गयी थी? 

ध्यानचंद


कौन सी बैंक भारत मे स्विफ्ट संस्थापक सदस्य है? 

बैंक ऑफ़ इंडिया