One Liner Set - 1260
कौन सी बैंक के अनुमान के मुताबिक भारत करीब 230 घन किलोमीटर भू-जल का दोहन प्रतिवर्ष करता है?
विश्व बैंक
कौन सी बीमा कंपनी भारत की पहली बीमा कंपनी सन् 1818 में कोलकाता में बिपिन दासगुप्ता एवं अन्य लोगों के द्वारा स्थापित की गयी ?
ओरिएण्टल जीवन बीमा कंपनी
कौन सी पेट्रोलियम कंपनी अपने स्वामित्व मे ल्यूब बेस ऑयल का उत्पादन करने वाली भारत की सबसे बड़ी रिफाईनरी का परिचालन करती है?
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम मुंबई
कौन सी पर्वतमाला कश्मीर घाटी को जम्मू से अलग करती है?
पीर पंजाल पर्वतमाला
कौन सी नृत्य शैली लगातार आठ रातों तक चलती है और इसमें भगवान कृष्ण के सम्पूर्ण चरित्र का वर्णन किया जाता है?
कृष्णअट्टम