One Liner Set - 1258

कौन से लोक देवता हैं जिन्होंने महमूद गजनवी से युद्ध किया था? 

गोगाजी


कौन से राजनीतिज्ञ पत्रिकाऑर्गनाइजर में कलम नाम नेत्र के तहत अपने कैरियर के शुरू में एक सिनेमा स्तंभ लिखते थे ? 

एल के आडवानी


कौन से बैंक ने कमजोर वर्गों के लिएसरल-ग्रामीण आवास ऋण योजना शुरू की है? 

ICICI


कौन से धर्म में सामाजिक समानता के लिये संघ ने दलितों व पिछड़े वर्गों को मन्दिर में पुजारी पद के प्रशिक्षण का पक्ष लिया है? 

हिन्दू धर्म


कौन से धर्म को फैलाने के लिए अशोक ने भारत के सभी लोगों में और यूनानी राजाओं को भूमध्य सागर तक दूत भेजे थे? 

बौद्ध धर्म