One Liner Set - 1732

सन् 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या कितनी हैं ? 

19 95 81 477


सन् 1990 में जन्मा व्यक्ति अपने जीवन काल में कितनी बार हेली धूमकेतु देख सकेगा ? 

एक बार


सन 2008 में कौन सा प्रकाशन बन्द हो गया था? 

नेशनल हेराल्ड


सन् 1921 में भारत के तीनों प्रेसीडेंसी बैंकों को मिलाकर किस बैंक बनाई गई थी? 

इंपीरियल बैंक ऑव इंडिया


सन 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश जनसँख्या की दृष्टि से भारत का कौनसे नंबर का राज्य है? 

छठे नंबर का