One Liner Set - 1731

सफदरजंग का मकबरा किस शहर की प्रसिद्ध एतिहासिक इमारतों में से एक है? 

दिल्ली


सप्ताह के इन दिनों में से कौन साजुम्मा के रूप में भी जाना जाता है? 

शुक्रवार


सन 2008 में बेइजिंग ओलम्पिक में हवा में निशाने लगा ने के लिए स्वर्ण पदक किसे मिला था ? 

अभिनव बिंद्रा


सप्तरथ मन्दिर का निर्माण पल्लव नरेश नरसिंह वर्मन प्रथम ने कहाँ पर करवाया था? 

महाबलीपुरम


सन्दर्भ समूह व्यवहार में मूल तत्त्व है- 

सापेक्ष वचन