One Liner Set - 1733

सन 2002 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के समय किस वर्ष की मत गणना को मतदान का आधार माना गया ? 

1971


सन 2000 में डॉ॰ बाबा साहेब अम्बेडकर नामक हिन्दी फिल्म किसने बनाई थी? 

जब्बार पटेल


सन 1997 में गुजरात के मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला का पक्ष पात करने का आरोप वहा के जिस राज्यपाल पर लगाया गया था उनका नाम क्या था ? 

कृष्णपाल सिंह


सन 1989 में हुए आम चुनाव में विपक्ष दवारा उठाए गये किस मुद्दे के कारण कोग्रेस को जबरदस्त शिकस्त मिली? 

बोफोर्स दलाली


आर्म्स ए.ड द मैन के लेखक कौन हैं?

जॉर्ज बर्नार्ड शाओ