One Liner Set - 2242
किस पॉवर कंपनी ने मध्य प्रदेश में 800 मेगावाट पवन ऊर्जा उपकरणों के निर्माण की सुविधा प्रारंभ की है?
आइनॉक्स विंड
किस न्यायालय ने वाणिज्यिक वाहनों पर दिल्ली में प्रवेश करने के लिए पर्यावरण मुआवजा शुल्क अदा करने का निर्देश दिया है?
उच्चतम न्यायालय
किस निकाय ने सीआईएल(CIL) के विशिष्ट उपयोग के लिए वैगनों की खरीद के लिए कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
रेल मंत्रालय
किस निकाय /किन निकायों का संविधान में उल्लेख नहीं है ? 1. राष्ट्रीय विकास परिषद् 2. योजना आयोग 3. क्षेत्रीय परिषदें
ये सभी
किस देश में महिलाओ को पहेले वोट करने का अधिकार दिया गया है?
न्यूज़ीलैंड