One Liner Set - 2241

किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी का जन्म वेस्ट इंडीज में हुआ है? 

रॉबिन सिंह


किस भारतीय कंपनी ने कार्बन न्यूट्रल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए एक जैव-सीएनजी(bio-CNG) सुविधा का उद्घाटन किया है? 

महिंद्रा एंड महिंद्रा


किस फुटबॉल खिलाडी कोबुच कैसिडी एंड द सनडांस किड उपनाम दिया गया था? 

जिम किक


किस प्रदेश के सबसे अधिक प्रधानमंत्री दिए है ? 

उत्तर प्रदेश


किस प्रणाली को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्री हर्ष वर्धन ने हाल ही में राष्ट्र को समर्पित किया है? 

एयरोसॉल निगरानी एवं अनुसंधान प्रणाली