One Liner Set - 2243

किस देश में जम पनबिजली स्टेशन स्थित है? 

चीन


किस देश में एकमात्र ऊर्जा का स्त्रोत जलविद्युत ही है? 

स्विट्जरलैंड में


किस देश में अधिकांश बैंक अपने ग्राहकों को बिमा सेवा प्रदान करते हैं? 

फ़्रांस


किस देश ने संरक्षण के प्रयासों के लिये यूनेस्को पुरस्कारअवार्ड ऑफ़ एक्सीलेंस 2015 जीता है? 

भारत


किस देश ने वर्ष 2007 में क्रिकेट विश्वकप जीता था? 

ऑस्ट्रेलिया