One Liner Set - 3458
किसी अर्द्धचालक को गरम करने से उसके प्रतिरोध पर क्या प्रभाव पड़ता है?
घटता है
स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है?
वायु प्रदूषक
यदि किसी चुंबक का तीसरा ध्रुव हो तो तीसरा ध्रुव कहलाता है -
परिणामी ध्रुव
उपकरणों को किससे घेर कर उन्हें बाह्य चुंबकीय प्रभावों से बचाया जा सकता है?
रबर का शील्ड
उपग्रह संचार के लिए कौन - सा विद्युत् चुंबकीय विकिरण प्रयुक्त किया जाता है?
सूक्ष्म तरंग