One Liner Set - 3459

किसी चुंबकीय क्षेत्र में जब कुंडली को घुमाते हैं तो कुंडली में प्रेरित धारा पैदा होती है| इस सिद्धांत का उपयोग किया जाता है?

वैद्युत मोटर बनाने के लिए


यदि कोई दंड चुंबक दो बराबर हिस्सों में काट दिया जाए तो प्रत्येक टुकड़े की ध्रुवीय शक्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

यथावत रहेगी


पदार्थ कापरमाणु सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था?

डाल्टन


कौन - से दो आधारभूत बल दो न्यूट्रानों के बीच आकर्षक बल उपलब्ध करा सकते हैं?

गुरुत्वीय और नाभिकीय


जब दो परमाणुओं के बीच आबंध बनता है तो प्रणाली (समुदाय) की ऊर्जा -

घटती है