One Liner Set - 3457

चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता होती है -

एम्पियर/मीटर


मानक स्थितियों में सतत वोल्टता पर दिष्ट विद्युत धारा के स्त्रोत के रूप में किस विद्युत रासायनिक सेल का प्रयोग किया जाता है?

बैटरी


वैद्युत आवेश को भंडारित करने के लिए प्रयुक्त उपकरण को क्या कहते हैं?

संधारित्र


हृदय स्पंद के दौरान वैद्युत परिवर्तनों को रिकॉर्ड करने वाले उपकरण का नाम क्या है?

इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ


यदि किसी प्रतिरोधक तार को लंबा किया जाए तो उसका प्रतिरोध -

बढ़ता है