One Liner Set - 300

वर्ष 1908 में अखिल भारतीय मुस्लिम लीग की एक लन्दन शाखा की स्थापन हुई 

अमीर अली की अध्यक्षता में


वर्ष 1905 में बंगाल का विभाजन किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान हुआ? 

लार्ड कर्जन


वर्ष 1905 ई. में ब्रिटिश भारत का सबसे बड़ा प्रांत कौन-सा था?

बंगाल


वर्ष 1888 ई. में इंडियन पैटिरी्याटिक एसोसिएशन की स्थापना किसने की?

सर सैयद अहमद खां ने


वर्ष 1863 में कलकत्ता में मोहम्मडन एसोसिएशन की किसने स्थापना की?

अब्दुल लतीफ ने