One Liner Set - 299

वर्ष 1947 के बाद किस राज्य को भारत संघ में सैनिक कार्रवाई द्वारा बलपूर्वक मिलाया गया? 

हैदराबाद


वर्ष 1946 में बनी अन्तरिम सरकार में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के पास कौन-सा विभाग था ? 

खाद्य तथा कृषि


वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने वयस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की?

जवाहरलाल नेहरू ने


वर्ष 1919 ई. में जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड कहाँ पर हुआ? 

अमृतसर


वर्ष 1910 ई. में सतारा मेंबहुजन समाज की स्थापना किसने की थी? 

मुकुन्दराव पाटिल