One Liner Set - 1299

केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) ने राष्ट्रीय आय सम्बन्धी ऑंकड़ो की गणना के लिए किस वर्ष को आधार वर्ष के रूप में स्वीकार किया हैं ? 

2004-05 को


केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) की स्थापना कब हुई थी ? 

मई 1951 ई. में


केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) का मुख्यालय कहॉं पर हैं ? 

नई दिल्ली


केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) का औद्योगिक शाखा का मुख्यालय कहॉं पर हैं ? 

कोलकाता


केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) अपना वार्षिक प्रकाशन किस नाम से जारी करता हैं ? 

राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी