One Liner Set - 1298

केप कनवेरल कहा पर स्थित है? 

फ्लोरिडा के पास


केन्या की नोबेल पुरस्कार विजेता बंगारी मथाई किस क्षेत्र में योगदान के लिए जानी जाती है?

धारणीय विकास


केन्द्रीश शाक-भाजी प्रजनन केन्द्र कहां स्थित है?

कुल्लू


केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन का मुख्यालय कहां स्थित है?

नई दिल्ली में


केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन के द्वारा राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी कितने समय में जारी की जाती हैं ? 

प्रतिवर्ष जारी की जाती हैं