One Liner Set - 1114

जब प्राप्तांकों का विवरण सामान्य न हो तब कौन-सा केन्द्रवर्ती मान निकाला जाता है? 

मध्यमान


जब प्रकाश हीरे से कांच में जाता है तो कैसा परावर्तन होता है?

पूर्ण आंतिक परावर्तन


जब प्रकाश के लाल हरा व नीला रंगों को आपस में मिलाया जाता है तो परिणामी रंग कौन-सा होगा?

सफेद


जब दो इलेक्ट्रान एक ही कक्ष में में होते हैं तो उनमें क्या पाया जाता है?

विपरीत चक्रण


जब डॉ. मनमोहन सिंह पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तो किसने उन्हें पद की शपथ दिलाई थी? 

ए पी जे अब्दुल कलाम