One Liner Set - 1113

जब लिफ्ट नीचे की ओर जाता है तब लिफ्ट में स्थित पिड का भार कैसा प्रतीत होता है?

घटा हुआ


जब लिफ्ट ऊपर की ओर जाता है तब लिफ्ट में स्थित पिंड का भार कैसा प्रतीत होता है?

बढ़ा हुआ


जब रौलेट एक्ट पारित हुआ था उस समय भारत का वायसराय कौन था ? 

लॉर्ड चेम्सफोर्ड


जब रसायन का एजाइम से बधने के उपरान्त इसकी क्रियाशीलता बद हो जाती हैै तो इस प्रक्रिया को क्या कहते हैै ? 

संदमक


जब भारतीय रिजर्व बैंक नकदी रिजर्व अनुपात में वृद्धि की घोषणा करता है तो इसका तात्पर्य क्या है ? 

केन्द्र सरकार के पास उधार देने के लिए कम मुद्रा होगी