One Liner Set - 1662

सुल्तान चुने जाने के समय इल्तुतमिश भारत में किस प्रांत का गवर्नर था? 

बदायूँ


सुल्तान के बाद न्याय विभाग का सर्वोच्च अधिकारी क्या कहलाता था?

काजी-उल-कुजात


सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कैसे हुई ? 

चौगान क्रीड़ा के दौरान अश्व से गिरने के पश्चात् उनकी मृत्यु हो गई


सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य कौन कौन हैं? 

चीन फ्रांस रूस ब्रिटेन अमेरिका


सुल्तान इल्तुतमिश की बेटी इनमें से कौन थी? 

रज़िया सुल्तान