One Liner Set - 1661
सूक्ष्म कणों की किसी द्रव या गैस में दिशाहीन स्वच्छन्द गति को क्या कहते हैं?
ब्राउनिंग मूवमेंट
सुसी सुसांति किस खेल से संबद्ध हैं?
बैडमिंटन से
सुष्मा स्वराज 1977 में 25 वर्ष की आयु में कहाँ पर अपने करियर में पहली बार मंत्री बनी थी?
हरियाणा
सुल्तान सिकन्दर लोदी किस नाम से फारसी में कविताएं लिखता था?
गुलरुखी
सुर्योदय का देश किस देश को कहा जाता है?
जापान