One Liner Set - 1658

सूर्य का जो भाग हमें दिखाई देता है क्या कहलाता है?

प्रकाश मंडल


सूर्य और पृथ्वी के बीच माध्य दूरी को क्या कहते हैं?

खगोलीय दूरी


सूर्य और पृथ्वी के बीच औसत दूरी(लगभग) कितनी है ? 

150 * 10^6 किमी.


सुल्तान बनने के पूर्व इल्तुतमिश कहां का सूबेदार था?

बदायू का


सूर्य तारें एवं अन्य आकाशीय पिण्ड पूर्व से पश्चिम की ओर गमन करते प्रतीत होते हैं- 

पृथ्वी अपने अक्ष पर पश्चिम से पूर्व दिशा में घूर्णन करने के कारण