One Liner Set - 1657
सूर्य किस दिशा से उगता है?
पूर्व
सूर्य किरणों द्वारा चिकित्सा विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत आती हैं ?
हेलियोथैरेपी
सूर्य का प्रभामण्डल( Halo) प्रकाश के अपवर्तन से उत्पन्न होता है
पक्षाभ मेघों के हिम स्फटकों में
सूर्य का प्रकाश सूर्य से पृथ्वी तक कितने मिनट में पहुँचता है ?
8 मिनट में
सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक पहुचने में समय लेता है-
8.3 मिनट