One Liner Set - 1633
स्वतंत्र भारत में किसी को शपथ दिलानेवाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?
लोर्ड माउन्टबेटन
स्वतंत्र राष्ट्र मान्टेनेग्रो किस एक के विघटन के फलस्वरूप असितत्व में आया?
युगोस्लाविया
स्वतंत्र राज्यों के कॉमनवेल्थ में सबसे लंबी नदी कोनसी है?
वोल्गा नदी
स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षामंत्री कौन थे?
मौलाना अबुल कलाम आजाद
स्वतंत्र भारत में कौन-सी महिला किसी राज्य की पहली महिला राज्यपाल थी?
श्रीमती सरोजिनी नायडू .