One Liner Set - 1435

किस नृत्य शैली में राधा और क्रष्ण की लीलाओं का आयोजन किया जाता है?

मणिपुरी में


किस निर्वाचन क्षेत्र से सलमान खुर्शीद वर्तमान लोक सभा के लिए चुने गए थे? 

फारुखाबाद


किस नदी पर सबसे लंबा सड़क पुल है? 

गंगा


किस नदी को वृहद् गंगा के नाम से जाना जाता है? 

गोदावरी


किस नदी को रथवाहिनी के नाम से जाना जाता है? 

रामगंगा