One Liner Set - 1434

किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्ेश्य गरीबी हटाओ रखा गया - 

पांचवी


किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप चार सरकारों ने अपने-अपने तरीके से तय किया था?

आठवीं पंचवर्षीय योजना


किस पंचवर्षीय योजना का नारा योजना काम और उत्पादन था?

सातवीं पंचवर्षीय योजना का


किस नेता ने 14 अगस्त 1947 की आधी रात को देश मेंनियति के साथ भेंट नाम का भाषण दिया था? 

जवाहरलाल नेहरु


किस नृत्यांगना को रवीन्द्रनाथ टैगोर ने कत्थक साम्राज्ञी कहकर गौरवान्वित किया था?

सितारा देवी को