One Liner Set - 1422
किस बैंक की शाखाएं सबसे ज्यादा हैं ?
भारतीय स्टेट बैंक
किस बैंक का नाम पहले “इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया” था ?
भारतीय स्टेट बैंक
किस बिल के पास होने के विरोध में बटुकेश्वर दत और भगत सिंह ने सेन्टन्न्ल लेजिस्लेटिव असेम्बली में बम फेंके थे?
पब्लिक सेफ्टी बिल
किस बजट को कार्यपूति बजट भी कहा जाता है?
निष्पादन बजट को
किस बकरी को विश्व की दूध की रानी के नाम से जाना जाता है?
सानेन