One Liner Set - 1421
किस ब्राह्मण ग्रंथ में कृषि की समस्त प्रक्रिया का वर्णन मिलता है?
शतपथ ब्राह्मण
किस ब्राण्ड नेम से एम.टी.एन.एल. ने 168 देशों के लिए इंटरनेट टेलीफ़ोन सेवा शुरू की थी।
बोल-अनमोल
किस बौद्ध संगीति में बौद्ध धर्म के ग्रंथों में संस्कृत का प्रयोग प्रारम्भ हुआ?
चतुर्थ बौद्ध संगीति
किस बैंक ने एटीएम से बिना कार्ड के नकद निकासी की पेशकश की है ?
ICICI बैंक
किस बैंक को भूमि बंधक बैंक कहा जाता है?
भूमि विकास बैंक