One Liner Set - 1356

किसको इक्विटी कल्ट/सामान्य शेयर (equity cult) को भारत में प्रारम्भ करने का श्रेय दिया जाता है? 

धीरुभाई अंबानी


किसको शीरी कलम की उपाधि से नवाजा गया था?

अब्दुस्समद को


किसके हाइड्रआएड सिलोन कहलाते हैं?

सिलिकॉन के


किसके समय में कलकत्ता में प्रथम न्यायालय की स्थापना की गई थी? 

वारेन हेस्टिंग्स


किसके शासन काल में चीनी यात्री हेव्न्सांग ने भारत की यात्रा की?

हर्षवर्धन के