One Liner Set - 1355

किसने आदिवराह उपाधि धारण की?

मिहिर भोज ने.


किसने करो या मरो का नारा दिया?

महात्मा गांधी ने


किसने जॉर्ज फेंटन के साथ मिलकर रिचर्ड एटनबरो की ऑस्कर विजेता फिल्मगांधी के लिए संगीत की रचना की? 

पंडित शिवकुमार शर्मा


किसको सन 2007 में भारत सरकार द्वारा उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था? 

सुनील भारती मित्तल


किसको सन 2003 में भारत सरकार द्वारा उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था? 

हरि शंकर सिंहानिया