One Liner Set - 1340

किसान दिन कब मनाया जाता है? 

23 सितम्बर


किसान एस एम एस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य क्या हैं ? 

किसानो को खाद्य बीज तथा दवाईया फसल सम्बन्धित जनकारी व फसल उत्पादन की जानकारी प्रदान करना


किससे यह समझा जाएगा कि कम्प्यूटर वायरस कम्प्यूटर सिस्टम में एंटर कर सकता हैं ? 

सॉफ्टवेयर की इंटरनेट से मुफ्त मे प्राप्त प्रतियॉं


किससे आपका डाटा और सुरक्षित रहता हैं ? 

सेकेंडरी स्टोरेज डिवाइस


किसने हिन्दू धर्म की पहचान वेदों में संस्थापित धर्म से की?

स्वामी दयानंद सरस्वती ने