One Liner Set - 1339

किसी उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण काम कौन-सरा होता है?

जोखिम उठाना


किसी अवयस्क बालिका का बचत बैंक खाता खोलने को बैंकिंग शब्दावली में क्या कहते हैं ? 

रिटेल बैंकिंग


किसी अर्थव्यवस्था में यदि ब्याज की दर को घटाया जाता है तो वह 

अर्थव्यवस्था में निवेश व्यय को बढाएगा


किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है जिसे वह

परावर्तित करता है।


किसान मित्र योजना उत्तर प्रदेश में कब शुरु हुई थी ? 

18 जून 2001 में