One Liner Set - 2023

सन 1977 के लोकसभा चुनाव में जनता पार्टी दवारा उपर्युक्त नारा सिंहासन खली करो की जनता आती है ये किस कवि की पंक्ति है ? 

रामधार सिह दिनकर


सन 1974 में बिहार के साथ साथ किस अन्य प्रदेश के आन्दोलन पर गतिविधिया उभरी थी ? 

गुजरात


सन 1971 में हुए केप्टन सोहराब नागरवाला कांड में कितने रुपये की हेरा फेरी हुए थी ? 

60 लाख


सन 1971 मे हुए लोकसभा आम चुनाव में गरीबी हटाओ का नारा किसने दिया था? 

इंदिरा गांधी


सन 1971 मे हुए लोकसभा आम चुनाव में इंदिरा हटाओ नाम किस नाम से संगठित विपक्ष ने लगाया है ? 

महासंधी