One Liner Set - 2022
सन 1980 में लोकसभा चुनाव में जब तक भूखा इंशान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा नारा किस कार्यकर्ता ने लगाया था ?
वामपंथी दल
सन 1979 में भारत में मण्डल आयोग किस की सरकार द्वारा स्थापित किया गया था?
जनता पार्टी
सन 1978 में इंदिरा गांधी ने अपने बचे खुचे नेताओं कार्यकर्ताओं को मिलाकर जो नया दल बनाया था उसका नाम क्या था ?
इंदिरा कोंग्रेस
सन 1977 में लोकसभा चुनाव के बाद जनता पार्टी को कौन सा चुनाव चिह्न दिया गया ?
चक्र में खड़ा हलनधर
सन 1977 में जनसंघ का विलय किसमे हो गया था ?
जनता पार्टी