One Liner Set - 1759

संसद का कौन-सा सदन स्थायी सदन है?

राज्यसभा


आइसलैण्ड किस जलवायु प्रदेश के अन्तर्गत आता है? 

टुण्ड्रा


आंशिक रूप से पूरी की गई वर्कबुक को क्या कहते हैं जिसमें फार्मूले और फॉर्मेटिंग तो होती है डाटा नहीं? 

टेम्पलेट


आंध्र प्रदेश में कृष्णा एवं गोदवरी नदियों के कुल कितने वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला है ? 

50000


आंध्र प्रदेश के कुचेलपुरम नामक गाव में कौन सी नृत्य शैली का उद्भव हुआ? 

कुचिपुड़ी