One Liner Set - 1758
संसद भवन कहा पे स्थित है?
दिल्ही
संसद द्वारा पारित सूचना का अधिकार कानून देश भर (जम्मू व कश्मीर को छोड़कर) में कब लागू किया गया?
12 अक्टूबर 2005 से
संसद द्वारा आपातकाल की उद्घोषणा का अनुमोदन कितनी अवधि के अन्तराल में होना आवश्यक है?
एक माह
संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार संविधान के किस संशोधन द्वारा दिया गया?
24वें संशोधन द्वारा
संसद की लोक लेखा समिति का प्रमुख कार्य है -
शासन के वित्तीय लेखा एवं विनिमय तथा कंट्रोलर व आडिटर जनरल की रिपोर्ट का परीक्षण