One Liner Set - 1685

सामूहिक रूप से केन्द्रीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी होती है?

लोकसभा के प्रति


सानिया मिर्ज़ा को कब अमेरिका में विश्व की टेनिस की दिग्गज हस्तियों के बीच डब्लूटीए कामोस्ट इम्प्रेसिव न्यू कमर एवार्ड प्रदान किया गया था? 

2006


सामान्यत: कौन उपरास्ट्रपति का शपथ ग्रहण कराता है?

रास्ट्रपति


सामान्य वायुदाब कहाँ पाया जाता है? 

सागर तल पर


साइमन कमीशन का गठन भारत में कब किया गया था? 

1927 में