One Liner Set - 1684
सारे विश्व में समान कार्य के लिए समान वेतन का आवहान किस संगठन ने किया है?
अंतर्रास्ट्रीय श्रम संगठन ने
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा के रचनाकार कौन हैं?
मोहम्मद इकबाल
सारे कम्प्यूटरों में लागू होती हैं -
मशीनी भाषा
सारनाथ में धर्मराज का स्तूप का निर्माण किस शासन ने करवाया था ?
अशोक
सारंगी/बांसुरी के बजाते समय अलग-अलग प्रकार की ध्वनि बदली जाती है -
तार/वायु स्तंभ की लम्बाई में परिवर्तन करके