One Liner Set - 2305

12 नवम्बर 1974 को किस राष्ट्रीय नेता ने सरकार पर यह आरोप लगाया था की वह सरकार जयप्रकाशजी की हत्या करना चाहती है ? 

अटल बिहारी वाजपेयी


104 वाँ संविधान संशोधन विघेयक किससे सम्बन्धित था ? 

निजी शिक्षा संस्थानों में सामाजिक तथा शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े वर्गो के लिए कोटा प्रदान करने से


हितोप्रदेश की रचना किसने की? 

नारायण पंडित


स्वपनवासवदता के लेखक कौन है? 

भाष


सिली प्वाइन्ट किस खेल से सम्बन्धित है? 

क्रिकेट से