One Liner Set - 2304

1858 को ग्वालियर के पास कोटा की सराय में ब्रिटिश सेना से लड़ते-लड़ते किस विरंगाना ने वीरगति प्राप्त की थी? 

रानी लक्ष्मीबाई


15वीं शताब्दी के कवि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा लिखा गया महाकाव्य कोनसा है? 

श्री रामचरित मानस


15-16वीं शताब्दी में किस धर्म के प्रचार-प्रसार की वजह से मणिपुर में इस नृत्य शैली का उद्भव व विकास हुआ ? 

वैष्णव धर्म


121 वें डूरंड कप 2008 का विजेता कौन था? 

महिंद्रा यूनाइटेड


12 साल की उम्र से ही किसने संगीत की दुनिया में अपने तबले की आवाज़ को बिखेरना शुरू कर दिया था? 

ज़ाकिर हुसैन