One Liner Set - 2297

3 मई 1939 को सुभाष ने कांग्रेस के अन्दर ही किस नामक अपनी पार्टी की स्थापना की? 

फॉरवर्ड ब्लॉक


3 अप्रैल 2016 को वन एवं पर्यावरण केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किस राज्य में विश्व की पहली व्हाइट टाइगर सफारी का उद्घाटन किया? 

मध्य प्रदेश


28 मार्च 2016 को अन्तरराष्ट्रीय विकास हेतु अमेरिकी एजेंसी (यूएसएआईडी) ने किस वैश्विक संस्था के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ताकि भारत में 848 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लागत से सोलर पार्क विकसित की जा सके? 

एडीबी


27 मार्च 2016 को किस राज्य की सरकार ने भारत का पहला जैव कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने का निर्णय लिया? 

गुजरात


25 दिसम्बर 2014 में अटल बिहारीजी को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया? 

भारत रत्न