One Liner Set - 2296

9 अप्रैल 1974 को पटना में हुए एक बिशाल जनसभा में जयप्रकाश को कौन सी उपाधि दी गई ? 

लोकनायक


73 वाँ संशोधन अधिनियम 1992 निर्दिष्ट करता है 

देश में मजबूत एवं जीवन्त पंचायती राज संस्थाओं की बुनियाद रखना


400 मीटर दौड़ में एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है? 

कमलजीत सिंधू


31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोक सभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गई थी? 

545


3 मार्च को विश्व वन्य जीव दिवस मनाया गया है इस वर्ष इसका मुख्य विषय (थीम) क्या थी 

वन्यजीवों का भविष्य हमारे हाथ में है