One Liner Set - 2216

कौन से साहित्य में कथा कहानी और उपन्यास के लेखन में प्रेमचन्द का महान योगदान है? 

हिन्दी साहित्य


कौन से युद्ध में हार के बाद जर्मनी को वर्साय की संधि पर जबरन हस्ताखर करना पड़ा? 

प्रथम विश्व युद्ध


कौन सी प्रसिद्ध नृत्यांगना मशहूर वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की पुत्री है? 

मल्लिका


कौन सी पहली एशियन टीम ने विश्वकप जीता था? 

भारत


कौन सा सुप्रसिद्ध क्रान्तिकारी को काकोरी काण्ड से पूर्व ही हावड़ा रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिये गये थे? 

योगेश चन्द्र चटर्जी