One Liner Set - 2215

कौन-सा कोयला भूरा कोयला के नाम से जाना जाता है? 

लिग्नाइट


कौन-सा कथन सही नहीं है ? 

श्रवणबेलगोला स्थित गोमतेश्वर की प्रतिमा जैनियों के अन्तिम तीर्थंकर को दर्शाती है


कौन-सा एक प्राधिकरण किसी राज्य के राज्यपाल को उस विशेष राज्य की पंचायतों द्वारा विनियोजित हो सकने वाले करों और शुल्कों के निर्धारण के सिद्धान्तों के विषय में संस्तुति करता है ? 

राज्य वित्त आयोग


कौन-सा एक कथन भारत के संविधान की चौथी अनुसूची का सही वर्णन करता है ? 

इसमें राज्य सभा में स्थानों के आवण्टन से सम्बन्धित जानकारी अन्तर्विष्ट है


कौन-सा आयोग भारत के संविधान के एक अनुच्छेद के अन्तर्गत सुस्पष्ट उपबन्ध के पालन में गठित हुआ ? 

निर्वाचन आयोग