One Liner Set - 2212

कौनसी अन्तर्राष्ट्रीय टेनिस खेल प्रतियोगिता घास के मैदान में खेली जाती है? 

विम्बल्डन


कौन-सा/से राज्य के नीति निदेशक तत्वों में शामिल है/हैं ? 1. मानव के दुर्व्यापार और बलात् श्रम का प्रतिरोध | 2. मादक पेयों और स्वास्थ्य के लिए हानिकर औषधियों के औषधीय प्रयोजनों से भिन्न उपभोग का प्रतिषेध | 

केवल 2


कौन-सा/से मन्त्रिमण्डल सचिवालय का/के कार्य है/हैं ? 1. मन्त्रिमण्डल बैठकों के लिए कार्यसूची तैयार करना | 2. मन्त्रिमण्डल समितियों के लिए सचिवालयी सहायता | 3. मन्त्रालयों को वित्तीय संसाधनों का आवण्टन | 

1 और 2


कौन-सा संसद का स्थायी एवं उच्च सदन है? 

राज्य सभा


कौन-सा संगीत निर्देशक 11 वर्ष की उम्र में की-बोर्ड वादक के रूप में इलैयाराजा के संगीत दल में शामिल हो गया था? 

ए.आर. रहमान