One Liner Set - 2211
कौनसी नृत्य शैली लगातार आठ रातों तक चलती है और इसमें भगवान कृष्ण के सम्पूर्ण चरित्र का वर्णन किया जाता है ?
कृष्णअट्टम
कौनसी गैस हानिकारक पराबैगनी किरणों को पृथ्वी तक पहोचने से रोकती है?
ओजोन
कौन-सी गैस ग्रीनहाउस प्रभाव के लिए उत्तरदायी है?
कार्बन डाइऑक्साइड
कौनसी कंपनी गुजरात सोलर पार्क चरनका में 5 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना करेगी?
रेज़ पावर
कौन-सी एक सबसे बड़ी संसदीय समिति है ?
प्राक्कलन समिति