One Liner Set - 2204

गोदान उपन्यास किसने लिखा है? 

मुंशी प्रेमचन्द


गैमिबट शब्द किस खेल से जुड़ा है? 

शतरंज


गुलाबी शहर जयपुर का निर्माण राजा जय सिंह ने कब करवाया था ? 

1727 ई.


गुरू नानक का जन्म किस गाँव में हुआ था? 

तलवंडी


गुजरात में विधानसभा के चुनाव (वर्ष 2002 में ) को स्थगित करने के चुनाव आयोग के निर्णय की विधि मान्यता पर उच्चतम न्यायालय की राय जानने के लिए राष्ट्रपति ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अन्तर्गत किया ? 

अनुच्छेद 143