One Liner Set - 2203

ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया नामसे कौन जाना जाता है? 

दादा भाई नौरोजी


ग्रीष्म ऋतु में होने वाली वर्षा क्या कहलाती है? 

उष्ण कटिबंधीय वर्षा


गोल्डन रोड किस देश का राष्ट्रिय चिन्ह है? 

इंग्लैंड


गोल्डन बियर पुरस्कार किस देश द्वारा सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए दिए जाने वाला एक पुरस्कार है? 

जर्मनी


गोबर के सूखे उपलों को वर्षा आदि से सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए चौकोर ढ़ेर को क्या कहते हैं ? 

बटेवड़े