One Liner Set - 2198
जब देस स्वतंत्र हुआ तब कोंग्रेस के अध्यक्ष कौन थे ?
जवाहरलाल नहेरु
जब देस में पहली बार आपत्काल लागु किया गया तब राष्ट्रपति कौन थे ?
बी.डी. जती
जब केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल ने ( वर्ष 2002 में ) चुनावी सुधारों पर अध्यादेश में बिना किसा बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अन्तर्गत उसे अपनी सहमति दी ?
अनुच्छेद 123
जनसंख्या वितरण को प्रभावित करने वाला तत्व कौन-सा हैं?
जलवायु
जनसंख्या का सबसे कम भार कहाँ पाया जाता है?
ऑस्ट्रेलिया