One Liner Set - 2197
जयपुर पिंक पैंथर्स 2014 में किसके के खिलाफ स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी खिताब जीतने वाले पहले टीम बन गई?
यू मुम्बा
जयन्त तलुकदार कौन–से एक खेल से सम्बद्ध है?
तीरन्दाजी
जय जवान जय किसान जय विज्ञान ये किसका वचन है?
अटलबिहारी वाजपेयी
जब भारतीय न्यायिक पद्धति में लोक हित मुकदमा (PIL ) लाया गया तब भारत के मुख्य न्यायमूर्ति कौन थे ?
पी एन भगवती
जब भारत स्वतंत्र हुआ उस समय इंग्लॅण्ड का प्रधानमंत्री कौन था?
क्लीमेंट एटली