One Liner Set - 2081
राज्य सरकार के मुख्य सचिव का कार्य कौनसा नहीं हैं ?
राज्य सिविल सेवकों के प्रोत्साहन का अनिमोदन करना
राज्य सभा को स्थायी सदन कहा जाता है क्योंकि-
कुछ सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश ग्रहण करते हैं
राज्य सभा के सदस्यों के पद के लिए कब तक निर्वाचित किया जाता है?
छह साल
राज्य सभा के सदस्यों किसके द्वारा चुने जाते है?
विधान सभा के निर्वाचित सदस्यों
राज्य सभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष होता है?
6 वर्ष